Telegram Group
WhatsApp Group
Facebook पेज से जुड़े

Ration Card Download – राशन कार्ड आवेदन , राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस

Ration Card Download

Table of Contents

राशन कार्ड ( Ration Card )भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए एक अहम् डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट का उपयोग कर के गरीब आदमी काम दाम में सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह राशन प्राप्त कर सकता है। इसके आलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल कार्ड धारक की पहचान साबित करने के लिए भी किया जाता है।

वर्त्तमान समय में भारत के हर एक गरीब नागरिक के पास राशन कार्ड मौजूद है। ऐसे अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हो या बानने की सोच रहे हो तो इस आर्टिकल के जरिये आपको Ration Card Download / e-Ration Card Download, Ration Card Status, Ration Card lisit चेक करने की जानकारी के साथ राशन कार्ड आवेदन करने भी बताएँगे।

Ration Card क्या है –

राशन कार्ड (Ration Card) भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए एक अहम् डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट का उपयोग कर के गरीब आदमी काम दाम में सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह राशन प्राप्त कर सकता है। इसकी शुरुआत 1940 में हुई थी।

राशन कार्ड (Ration Card) मुख्यत 5 प्रकार के होते है –

1 . बीपीएल ( BPL ) राशन कार्ड

2. एपीएल राशन कार्ड (APL)

3. अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)

4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY)

5. प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)

Ration Card Download –

अगर आप ने राशन कार्ड (Ration Card) के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन अभी तक राशन कार्ड आपके घर पर नहीं आया है, या आपका ओरिजनल राशन कार्ड कई खो गया हो, तो आप ऐसी स्थिति में e- Ration Card का इस्तेमाल कर सकते हो। e- Ration Card को कैसे DOWNLOAD करे , इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है , आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके e- Ration Card डाउनलोड कर सकते हो।

e- Ration Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

  1. खाद्य अवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में खोले ,या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वेबसाइट पर जा सकते है।
  2. आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in
  1. इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जहाँ आपको मेन्यू में Ration Card का विकल्प दिखाई देगा उसको चुने।
 राशन कार्ड आवेदन
  1. जैसे ही आप राशन कार्ड पे क्लिक करोगे तो आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आप Ration Card Details On State Portals विकल्प का चयन करे।
  2. उसके बाद अपना राज्य का चयन करे।
  3. अपने राज्य का चयन करने आपके सामने राज्य का स्टेट फ़ूड पोर्टल ओपन होगा। वह आपको जिलों को सूची दिखाई देगी उसमे से अपने राज्ये का चयन करे।
  1. उसके बाद आप नगर में रहते हो या शहर में उसका चुनाव करे।
  1. अगर आप गांव में रहते हो तो आप ग्राम पंचयात का चयन करे।
  1. उसके बाद आप अपने गांव का चयन करे।
  2. गांव का नाम चयन करने के बाद आपके सामने आपके गांव की Ration Card list खुलेगी इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढे।
  1. इसके बाद आप अपने राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद स्क्रीन पे आपका राशन कार्ड खुल जायेगा।

  1. अब आप अपना e- Ration Card डाउनलोड करने लिए प्रिंट पेज पे क्लिक करे।

NOTE – इसके अलावा आप डिजिलॉकर की सहायता से भी e- Ration Card डाउनलोड कर सकते हो।, लेकिन उसके लिए आपको आपके राशन कार्ड के नंबर और नाम की जरुरत पड़ेगी।

Ration Card आवेदन करने की प्रक्रिया –

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है ,या राशन कार्ड कई खो गया हो, और आप यदि अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हो, नीचे बताये गए चरणों को अनुचरण करके आसानी से आवेदन कर सकते।

1 . Ration Card अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होंगा ।

2 . Ration Card आवेदन फॉर्म आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते हो या खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो।

Ration Card आवेदन फॉर्मCLICK HERE

3 . Ration Card आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसमें दी गई, सभी जानकारी को भरे।

4 . सभी जानकारी भरने के बाद तथा फॉर्म के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद इस फॉर्म को खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करवाये।

5 . फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको खाद्य आपूर्ति विभाग एक रसीद देगा , इस रसीद में एक एप्लीकेशन नम्बर जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हो, इसके ३० दिन के भीतर आपका नाम राशन लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा।

Ration Card आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –

Ration Card आवेदन के लिए यह डॉक्यूमेंट आपके पास होना बहुत जरुरी है। जो निम्नलिखित है –

1 . आधार कार्ड ( पुरे परिवार का )

2 . पैन कार्ड

3 . आय प्रमाण पत्र

4 . निवास प्रमाण पत्र

5 . समग्रआईडी ( केवल मध्यप्रदेश वालो के लिए )

Ration Card Status कैसे देखे –

Ration Card मुख्यत दो तरीको ( ऑनलाइन और ऑफलाइन ) से बनाये जाते है। जब कोई नागरिक किसी भी तरीके से Ration Card आवेदन करते है , तो Ration Card बन के आने में बहुत टाइम लगता है। Ration Card आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन Ration Card का Status नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आसानी से Ration Card Status देख सकते है।

1 . Ration Card Status ऑनलाइन देखने के सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे

आधिकारिक वेबसाइट – – https://nfsa.gov.in/public/frmPublicGetMyRCDetails.aspx

2 . अब आपके सामने My RC Details नामक एक पेज खुलेगा, जहाँ मांगी गई जानकारी फील करे जैसे – Ration Card number और कैप्चा

सभी जानकारी भर के बाद नीचे दिए गए विकल्प Get RC Details पर क्लिक करे ,इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की स्थिति खुल जाएगी ,अगर आप चाहें तो इसको प्रिंट भी निकाल सकते हो।

Share this:
Twitter
Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Recent Posts
क्या आप रोजाना मंडी भाव जानना चाहते हो हाँ नहीं