Telegram Group
WhatsApp Group
Facebook पेज से जुड़े

MP Bhulekh 2024: खसरा/खतौनी नकल, भू-नक्शा Online देखें

MP Bhulekh

Table of Contents

मध्यप्रदेश भूलेख (MP Bhulekh) पोर्टल के माध्यम से खसरा ,खतौनी और भू नक़्शे की जानकारी प्राप्त करंगे। इस सुविधा के बाद आप सरकारी दप्तरों में भ्रष्टाचार से भी छुटकारा पा सकते है. इनके साथ ही आपको अपने काम के लिए किसी भी दलाल को पैसे देने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब अपने खसरा, खतौनी नंबर के माध्यम से घर बैठे अपने सभी दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

यह पोर्टल मध्यप्रदेश के किसान भाइयों और जमीन मालिकों के लिए एक वरदान है। यह उन्हें जमीन के दस्तावेजों को जांच करने और भूमि पंजीकरण जैसे मामलों को आसानी से पूरा करने में सहायता करता है।

MP भूलेख पोर्टल क्या है ? –

MP भूलेख पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसान भाइयो और जमीं मालिकों के लिए एक वरदान है। जिसके माध्यम से सभी किसान भाई अपनी जमीन के रिकॉर्ड जैसे कि जमीन का नक्शा ,खसरा खतौनी ,जमाबंदी नक़ल आदि ऑनलाइन देख सकेंगे और साथ ही डाउनलोड भी कर पाएंगे।

MP भूलेख (MP Bhulekh): खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे ?

यदि आप मध्यप्रदेश के किसी जिले में रहते है और आप अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए निर्देश को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे –

  • MP भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में खोले ,या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वेबसाइट पर जा सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट – 1. landrecords.mp.gov.in

2. mpbhulekh.gov.in

इन दो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप MP भूलेख की वेबसाइट पर जा सकते है।

  • MP भूलेख की वेबसाइट खुलने के बाद आपको मैन पेज पर MP भूलेख का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
MP Bhulekkh

  • उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, उसमे डिटेल भरे।

  1. अपनी तहसील चुने।
  2. अपने गांव का नाम चयन करे।
  3. खसरा या नक्शा विकल्प का चयन करे।
  4. खसरा नंबर चयन करे।
  5. उसके बाद आपको अपने खसरे का विवरण दिखाई देगा।
  6. आप यदि इस विवरण को dowanlod करना चाहते हो तो आपको निचे या ऊपर एक dowanlod या print का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

खसरा क्या है ?-

खसरा वो रिकॉर्ड है वो राज्य के राजस्व विभाग अपने पास रखता है जिसके द्वारा वो यह पता कर सकते है की किसी भी खेती वाली जमीन का मालिक कौन है?,उस जमीन का क्षेत्रफल कितना है ?, उस जमीन पर किस चीज़ की कृषि की जाती है। आदि और भी जानकारी इस रिकॉर्ड के माध्यम से निकाल सकते है.

हर जमीन का अपना एक खसरा नम्बर होता है जिसको जैसे ही राजस्व विभाग अपने डाटा में डालते है तो उस जमीन से जुडी सारी जानकारी सामने आ जाती है।

खतौनी क्या है –

खतौनी भी राज्य के राजस्व विभाग का एक रिकॉर्ड है। जिसमे किसी भी वयक्ति या उसके परिवार के पास कितनी जमीन सम्पति के तोर पर है, इसमें उसका विवरण किया जाता है।

खतौनी मुख्य तौर पर एक परिवार की जमीनी सम्पति का विवरण होता है। खतौनी में किसी परिवार के पास कितने खसरा है उसका विवरण किया जाता है। खतौनी का भी एक नंबर होता है जिससे आप पूरा विवरण देख सकते है। एक खतौनी नंबर में काफी सारे खसरा नंबर आ सकते है।

अपनी जमीन के खसरा / खतौनी नंबर कैसे देखे ?

आधुनिक भारत आज डिजिटल युग की और अग्रसर है, जिसके चलते अधिकांश राज्यों में जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल कर दिया है। तो अब आप अपने राज्य की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी जमीन के खसरा / खतौनी नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उतरप्रदेश https://upbhulekh.gov.in/
राजस्थान apnakhata.raj.nic.in
उत्तराखंड https://bhulekh.uk.gov.in/
बिहार http://bhumijankari.bihar.gov.in/
छत्तीसगढ़ https://bhuiyan.cg.nic.in/
दिल्ली https://dlrc.delhigovt.nic.in/
हरियाणा https://jamabandi.nic.in/
हिमाचल प्रदेश https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx
झारखण्ड https://jharbhoomi.nic.in/
पंजाब https://jamabandi.punjab.gov.in/
पश्चिम बंगाल https://banglarbhumi.gov.in/
तेलंगाना https://dharani.telangana.gov.in/homePage?lang=en
तमिलनाडु https://eservices.tn.gov.in/eservicesnew/index.html
ओडिशा https://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
मणिपुर https://louchapathap.nic.in/MIS/frmROR45.aspx
महाराष्ट्र https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
मध्यप्रदेश https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do
कर्नाटक https://www.landrecords.karnataka.gov.in/
केरला http://erekha.kerala.gov.in/
गोवा https://egov.goa.nic.in/
गुजरात https://anyror.gujarat.gov.in/
असम https://revenueassam.nic.in/ILRMS/

सम्बंधित लेख –

1 . Ration Card Download – राशन कार्ड आवेदन , राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस

2 . MP Bhulekh 2024: खसरा/खतौनी नकल, भू-नक्शा Online देखें

Share this:
Twitter
Facebook
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Recent Posts
क्या आप रोजाना मंडी भाव जानना चाहते हो हाँ नहीं