उत्तरप्रदेश गन्ना विभाग ने किसानो की सुविधा और पारदर्शिता के लिए WWW cane up in Ganna Kisan Portal 2023 -24 और E – Ganna cane up APP की शुरुआत की, जिसके माध्यम से उत्तरप्रदेश के गन्ना पर्ची कलेंडर (Ganna Parchi Calendar) , गणना सर्वे और भुगतान का स्टेटस अपने मोबाइल से घर बैठे चेक कर सकते हो। तथा Caneup.In वेब पोर्टल माध्यम से उत्तरप्रदेश ककी सभी चीनी मिलो की जानकारी या डेटा उपलब्ध कराया गया है। जिससे लगभग 50 लाख किसानो को लाभ मिल रहा है।
गन्ना पर्ची कलेंडर (Ganna Parchi Calendar) का उद्देश्य –
सम्पूर्ण भारत में गन्ना का सबसे ज्यादा उत्पादन उतरप्रदेश में होता है। जिसके भुगतान में किसानो को सबसे ज्यादा दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। समय पर भुगतान ना होने या अच्छी कीमत नहीं मिलने पर किसानो सबसे अधिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं का निवारण के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने गन्ना पर्ची कलेंडर (Ganna Parchi Calendar) की ऑनलाइन सुविधा शुरू की।
उतरप्रदेश गन्ना किसान पर्ची कलेंडर का मुख्य उदेश्य यह है कि अब किसी भी किसान भाई को गन्ना भुगतान के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और न ही किसी कार्यालयो का चककर लगाना पड़े।अब किसान भाई घर बैठे अपने गन्ने की खेती गन्ना पर्ची कलेंडर (Ganna Parchi Calendar) आसानी से देख सकते है।
गन्ना पर्ची कलेंडर ( Ganna Parchi Calendar ) ऑनलाइन कैसे देखे ?
गन्ना पर्ची कलेंडर (Ganna Parchi Calendar) देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में ऑफिशल वेबसाइट ओपन करे।
आपके सामने होम पेज खुलेगा , होम पेज आपको ”किसान भाई अपने आकड़े देखने के लिए नीचे क्लिक करे ” इस विकल्प पर क्लिक करे।
इसके बाढ़ आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सबसे पहले कैप्चा कोड भरे बी, उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरे जैसे – जिले का नाम, फैक्ट्री, विलेज आदि भरे। इसके बाद आपको select Grower ऑप्शन पर अपने नाम का चुनाव करे और क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , इस पेज आपको आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी
उसके निचे आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आप गन्ना पर्ची कलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करे , उसके बाद आपके सामने गन्ना किसान पर्ची कलेंडर खुलेगा।
गन्ना पर्ची कलेंडर ( Ganna Parchi Calendar ) पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया (अधिकारियों/कार्मिकों के उपयोग हेतु)-
गन्ना पर्ची कलेंडर ( Ganna Parchi Calendar ) पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में ऑफिशल वेबसाइट ओपन करे।
होम खुलेगा जिसके लेफ्ट साइड में एक लॉगिन का ऑप्शन नज़र आयेगा ,(लेकिन यह ऑप्शन केवल अधिकारियों/कार्मिकों के उपयोग हेतु है।)
जिसके पश्चात आप अपनी ID और पॉसवर्ड दर्ज करे। अब LOGIN के विकल्प पर क्लिक करे।
E Ganna App –
किसान साथियो को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार विभिन प्रकार की योजनाओ का सचांलन करती रहती है। इसी कड़ी में हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने E Ganna App लॉन्च किया है , इस आप के माध्यम किसान भाई गन्ने से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके आलावा इस आप के माध्यम से जुताई, रकबा, फसल, गन्ना,पर्ची एवं अन्य प्रकार की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है। E Ganna App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
Ganna Parchi Calendar मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?
गन्ना पर्ची कलेंडर ( Ganna Parchi Calendar ) मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में ऑफिशल वेबसाइट ओपन करे।
आपको होम पेज पर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से डाउनलोड करे , यह विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने E Ganna App का पोर्टल खुलेगा , इनस्टॉल पर क्लिक करे।
Ganna Parchi Calendar Helpline Number –
टोल फ्री नंबर – 1800-121-3203, 1800-103-5823
सम्बंधित लेख –
1 . Ration Card Download – राशन कार्ड आवेदन , राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस